आपकी जिंदगी बदलने के लिए काफी है यह कहानी

कुदरत इस तरह सफलता और मनचाहा परिणाम देती है

 एक पोस्ट को जरूर पढ़ें आपका जीवन बदल जायेगा









 
 बचपन मे ब्लोयर नाम का एक बच्चा जिसे सुनाई नहीं देता था वो बेहरा था . माता पिता दोनो को काफी चिंता थी की बड़े होने के बाद हमारे बेटे को सुनाई नहीं देगा तो उसे जीवन जीने में काफी परेशानी होगी . पिता काफी चिंतित थे लेकिन उन्होंने फैसला किया की कुदरत की इस ग़लती को मैं नहीं मानूंगा मैं भगवान के इस फैसले को नहीं मानूँगा की मेरा बेटा कभी सुन नहीं सकता . पिता ने अपने बच्चे के मन मे बचपन से ही ये बात डाल दी कि बड़ा होने के बाद वह आसानी से सुन पायेगा . पिता ने बच्चे के मन मे एक झूठा बीज बो दिया कि बड़ा होकर वह सच मे सुन पायेगा.बच्चा बड़ा होते गया उस पर कोई असर नहीं पड़ रहा था लेकीन 9 साल की उम्र में उसे थोड़ा थोड़ा सुनाई देना शुरू हो गया और 18 साल की उम्र तक उसे अच्छी तरह सुनाई देने लगा जब डॉक्टर ने उस बच्चे के दिमाग एक्सरे किया तो डॉक्टर हैरान हो गए डॉक्टर ने कहा इस बच्चे के दिमाग और कानों के बीच ऐसा कोई रास्ता है ही नहीं की ये | सुन पॉय लेकिन ये सुन कैसे पा रहा है . पिता जी ने बच्चे के मन मे कूट कूट कर भर दिया था कि बडे होने के बाद तुम आसानी से सुन पाओगे.पिता का यह सफेद झूठ काम आया दोस्तों ये एक सच्ची घटना है . भगवत गीता में और सभी ग्रंथों में भी लिखा है व्यक्ति जैसा सोचता है वैसा बन ही जाता है क्योंकि यह क़ुदरत का नियम है आपको जिस चीज़ पर पूरे दिल से यकीन है कि आपके साथ वैसा होगा तो यकीनन वो चीज़ आपके साथ होकर रहेगी . आपकी सिचुएशन कितनी भी खराब क्यों न हो अगर आपको किसी चीज़ पर दिल से यकीन है तो भगवान ( कुदरत ) आपके लिए ऐसी परिस्थिति बना ही देंगे जिससे आप एक दिन उस चीज़ तक पहुँच ही जाओगे . आपका काम है अटूट विश्वास करना और मेहनत करना . पोस्ट अच्छी लगी होगी तो लाइक और शेयर जरूर करें और इसी तरह बेहतरीन प्रेरणादायी पोस्ट हर रोज़ पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें 

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट