बच्चों के लिए जरूरी बाते जो उन्हे मालूम होनी चाहिए

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी उम्मीद है ठीक होंगे


दोस्तो अपने बच्चो के डेली रूटीन पर हमे ध्यान देना चाहिए अगर हम शुरू से ही उनमें अच्छी आदतें डालेंगे तो आगे चल कर हमे और उन्हे तकलीफ नही होगी काफी कुछ आसान हो जाएगा।
तो दोस्तो चलिए जानते है कैसे 







बच्चों को अपनो से प्रेमभरे व्याहार से संतुष्ट करे।
किसी से वैर न रखे ।
दूसरो के  कलह को भी अपने नम्रता और प्रेमभरे बर्ताव और समझाने की कुशलता से निवृत करने का प्रयत्न करे ।



किसी भी सत्कार्य को कभी असंभव न माने ।
उत्साही मनुष्य के लिए कठिन कार्य भी सुगम हो जाते है  ।
जीवन में से दुर्गुण दोष हट जाए और सदुगुड सदाचार आए इसके लिए भगवान को सच्चे ह्रदय से प्राथना करे ।

सुबह जल्दी उठे । सूर्य को अध्र्य दे कर नमस्कर करे 
खाली पेट तुलसी के 5/7 पत्तो को खा कर जल पिए ।
इससे स्वास्थ्य लाभ के साथ साथ बुद्धि तेजस्वी होती है 

दिनचर्या बना कर तत्परता से उसका पालन करे , इससे समय नष्ट होने से बचेगा ।

समय का सदुपयोग कर दुरूपयोग नही ।

अपने रहन सहन , पहनावा, व्यक्तिगत जरूरतों आदि पर कम से कम खर्च करे।
सादा जीवन , उच्च विचार उन्नत जीवन का एक साधन है

दूसरो से यथा सम्भव अपनी सेवा न कराए , अपना कार्य स्वयं करे ।

गंदे अश्लील शब्दों का उच्चारण न करे , किसी को गाली न दे । ऐसा करना असभ्यता की निशानी है व इससे अपना ह्रदय भी दूषित होता है ।
स्वच्छता प्रेमी व स्वावलंबी बने ।


कैसा लगा आपको यह जानकारी दोस्तो हमे उम्मीद है आपको पसंद आई होगी दोस्तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और हमारे चैनल को फॉलो करें धन्यवाद




टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट